गौरव के पल: उत्तराखंड की बेटी मानसी ने रचा इतिहास , नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर जीता गोल्ड

- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई- शुभकामनाएं
Chamoli News: उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर यह है कि 37 वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चमोली निवासी मानसी नेगी ने 10 किलोमीटर रेस में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम कर इतिहास रचा है।
असम के गुवाहाटी में आयोजित 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रविवार को अंडर-20 वर्ग में 10 हजार मीटर वॉक रेस आयोजित हुई। इसमें उत्तराखंड की मानसी नेगी ने नया नेशनल रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। मानसी ने नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 47 मिनट 30.9 सेकंड में 10000 मीटर की वॉक रेस पूरी की।
चमोली निवासी मानसी नेगी द्वारा 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 कि.मी. रेस वॉक प्रतिस्पर्धा में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए स्वर्ण पदक जीतने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा की मानसी नेगी की यह स्वर्णिम सफलता देवभूमि उत्तराखंड के अनेक नवोदित खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें