टस्कर हाथी की मौत से हड़कंप , बीते दिनों आबादी में घूमता दिखा था गजराज- Nainital News
हाथी की मौत के कारणों की जांच में जुटे वन अधिकारी
नैनीताल । उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत रामनगर के कॉर्बेट पार्क की सीमा से एक गांव में टस्कर हाथी की मौत हो गई। हाथी की मौत के बाद से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है बीते दिनों आबादी क्षेत्र में उक्त हाथी घूमते हुए दिखाई दिया था।
मिली जानकारी के मुताबिक कॉर्बेट पार्क की सीमा से लगे उमेदपुर गाव में एक टस्कर हाथी जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र के पास गन्ने के खेतों में आ गया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
वन महकमे में मचा हड़कंप
वन विभाग के कर्मियों ने हाथी को आबादी क्षेत्र से निकालकर जंगल की और खदेड़ा। वन कर्मियों और ग्रामीणों के अनुसार हाथी कुछ बीमार सा लग रहा था। जिसके बाद से वनकर्मी हाथी पर नजर रखे हुए थे। जानकारी के अनुसार कॉर्बेट के उपनिदेशक दिगांथ नायक ने बताया कि देर शाम हाथी की मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हो रहा इंतजार
कॉर्बेट प्रशासन के पशु चिकित्सक ने मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराया है। पशु चिकित्सकों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी की मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें