Dehradun: स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ , मलिक व संचालक सहित चार गिरफ्तार , 8 युवतियां रेस्क्यू

जस्ट डायल के माध्यम से करते थे ग्राहकों से संपर्क

Dehradun News- पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने चकराता रोड स्थित नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून सेंटर में छापा मारते हुए मालिक व संचालक ,दो ग्राहकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित स्पेशल सर्विस के नाम पर स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी करवा रहे थे।
वह जस्ट डायल के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करते थे और मोटी रकम लेकर युवतियां उपलब्ध कराते थे। इस दौरान पुलिस टीम ने आठ युवतियों को भी रेस्क्यू कर मुक्त कराया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि चकराता रोड स्थित नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
एएनटीयू व कोतवाली कैंट की संयुक्त टीम ने देर रात स्पा सेंटर में छापा मारा। इस दौरान स्पा सेंटर के अलग-अलग कमरों में दो पुरुष व दो महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।
जिस पर पुलिस टीम ने मौके से स्पा सेंटर के मालिक अनुज सिंह निवासी भांकला, थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) वर्तमान निवासी अलकनंदा एंकलेव, जीएमएस रोड, संचालक सागर चौधरी निवासी ग्राम छिदबना, सहारनपुर सहित ग्राहक अभय और नयन निवासी मुरलीवाला थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर व विपिन धनकड़ निवासी मुरलीवाला, थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान ग्राहकों के इंतजार में बैठी आठ युवतियों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में स्पा सेंटर के मालिक अनुज सिंह ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से स्पा सेंटर को संचालित कर रहा है।
वह जस्ट डायल व फोन के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करता था तथा स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहकों से एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर अतिरिक्त पैसे लेकर युवतियों से देह व्यापार करवाता था।
पूछताछ में पीड़ितों ने बताया कि उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। स्पा सेंटर संचालक ने उन्हें मोटी रकम कमाने का लालच देकर स्पा सेंटर में बुलाता था। वह ग्राहकों को स्पेशल सर्विस देते हैं। इसके बदले जो रुपये मिलते हैं, उसका आधा हिस्सा स्पा सेंटर के संचालक के पास जाता है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें