पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे नैनीताल , कैंची धाम के किए दर्शन- Nainital News
नैनीताल। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को देवभूमि उत्तराखंड के भ्रमण पर राजभवन नैनीताल पंहुचे, यहॉं पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने उनका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया।
इस दौरान सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन,आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल,अपर सचिव रीना जोशी,जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा,परिसहाय अमित श्रीवास्तव, मेजर सुमित कुमार भी उपस्थित रहे।


इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा विश्व प्रसिद्ध कैंचीधाम के भी दर्शन किए। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार की शाम 4.30 बजे कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के साथ पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया। पूर्व राष्ट्रपति ने 45 मिनट तक मंदिर में समय बीताने के साथ ध्यान लगाया। मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह भय्यू ने पूर्व राष्ट्रपति को बाबा नीब करौरी महाराज के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने मंदिर का भ्रमण कराने के साथ बाबा के द्वारा मंदिर स्थापना को लेकर भी अवगत कराया। साह ने बताया कि कैंची धाम में सालभर में तीन लाख से अधिक श्रद्धालु देश-विदेश से आ रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों को बताया कि कैंची धाम में पहली बार आकर बेहद शांति मिली। साथ ही बाबा का ध्यान लगाकर मन प्रसन्न हो गया। पूर्व राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर नैनीताल से कैंची धाम तक सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



