हल्द्वानी- हादसे में वनकर्मी की मौत
Haldwani News: नैनीताल जिले के हल्द्वानी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां ड्यूटी से घर लौट रहे वन कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं विभाग में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम वन कर्मी ललित मोहन जोशी पुत्र गोविंद बल्लभ जोशी 55 वर्ष निवासी जज फार्म हल्द्वानी अपनी बाइक से टांडा जंगल से ड्यूटी कर अपने हल्द्वानी स्थित घर वापस आ रहे थे कि टांडा जंगल के पास बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिन्हें घायल अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उन्हें मृतक घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पुलिस व विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इधर घटना की सूचना के बाद मृतक वनकर्मी के परिजनों में कोहराम मच गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें