Uttarakhand: सियासी हलचल ,सीएम धामी के लिए इस विधायक ने किया सीट छोड़ने का ऐलान
देहरादून। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी जहां दोबारा से पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है वहीं इसी बीच सियासी हलचल भी तेज हो गई है।
इस समय सबसे अहम सवाल जो राज्य की जनता के जेहन में उठ रहा है वह है कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे जिसकी मुख्य वजह बीजेपी के मुख्यमंत्री चेहरे पुष्कर सिंह धामी का चुनाव हारना बताया जा रहा है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी भले ही स्वयं अपना चुनाव हार गए हैं। लेकिन बीजेपी की नजरों में उनकी कीमत कम नहीं हुई है।
भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने पार्टी की सत्ता में वापसी का पूरा श्रेय सीएम धामी को ही दिया है। धामी की इस तरह की सार्वजनिक तारीफ से साफ लग रहा है कि पार्टी की नजरों में उनकी कीमत कम नहीं हुई है। जोशी के इस बयान के सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि आने वाले दो-चार दिनों में इस तारीफ का मकसद सामने आ जाएगा।
इधर सियासी गलियारों से खबर आ रही है कि भाजपा के चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान भी कर दिया है।
सियासी गलियारों में यह भी चर्चा है कि यदि भाजपा हाईकमान पुष्कर सिंह धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनने का मौका देता है तो वह चंपावत के अलावा कपकोट या डीडीहाट से भी चुनाव लड़ सकते हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें