हल्द्वानी: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोरगालिया के प्रथम वार्षिकोत्सव सृजन में रही लोक संस्कृति की धूम

Haldwani News- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोरगलिया का प्रथम वार्षिक उत्सव सृजन” बड़े हर्षोल्लाह और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव संयोजक तनुजा जोशी प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के कुशल निर्देशन में , सांसद अजय भट्ट के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोविंद राम जयसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। समस्त विद्यालय में उत्तराखंड लोक संस्कृति की झलक देखी गयी. लोक संस्कृति दिवस पर आयोजित वार्षिकोत्सव में समस्त शिक्षिकाएं उत्तराखंड के पारम्परिक परिधान में अनोखी छटा बिखेर रही थी।
कार्यक्रम का संचालन मंजूलता प्रवक्ता अंग्रेजी एवं डॉ अमिता जोशी सहायक अध्यापिका गृह विज्ञान ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना से हुआ। तत्पश्चात ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माता सरस्वती की वंदना की गई । कुमाऊनी संस्कृति का परिचय देते हुए कुमाऊनी लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। देश के विकास की झलक इंक्रेडिबल इंडिया माईम शो से दी गई। नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक और पर्यावरण प्रदूषण पर नाटक की प्रस्तुति छात्राओं द्वारा की गई। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कव्वाली तथा वंदे मातरम पर नृत्य प्रस्तुति ने देश प्रेम की भावना से समस्त दर्शकों का हृदय जीत लिया। प्रधानाचार्य तनुजा जोशी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के विकास ,उपलब्धियों और संभावनाओं को तथ्यात्मक रूप से प्रस्तुत करते हुए समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने अपने अभिभाषण में विद्यालय की स्थापना से अब तक प्रथम बार वार्षिकोत्सव आयोजन पर प्रधानाचार्या तनुजा जोशी को बधाई दी। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा की बालिकाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है ,वे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय दे रही है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के संदर्भ में सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। पंतनगर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, हल्द्वानी दिल्ली व हल्द्वानी देहरादून के लिए बन रही ग्रीन रोड परियोजना की जानकारी भी प्रदान की। ग्रामीण अंचल में होने वाले पलायन से संबंधित चिंता भी व्यक्त की। बालिकाओं को अपनी संस्कृति अपनी भाषा से जुड़ने और हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य तनुजा जोशी द्वारा विद्यालय की बताई आवश्यकता को देखते हुए पांच लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में बालिकाओं के सर्वांगीण विकास और विद्यालय के द्वारा कराये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्राओं द्वारा प्रदर्शित नुक्कड़ नाटक की सराहना करते हुए नशा मुक्त प्रदेश बनाने पर जोर दिया। उन्होंने विद्यालय परिवार द्वारा प्रथम बार वार्षिकोत्सव आयोजित करने के प्रयासों के लिए उत्साह वर्धन किया। उन्होने आह्वान किया कि सृजन 2025 अनवरत चलता रहे व नित नई सफलताओं को प्राप्त करें ।
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गीता बुधानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पान सिंह मेवाड़ी , विद्यालय एस एम सी अध्यक्ष अनिल भट्ट , शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष वीरेंद्र सिंगवाल सहित समस्त अभिभावक सहित शोभा पंत , भगवती आगरिया, मीनाक्षी जोशी, कंचन जोशी, तरुणा वर्मा, ललिता गौतम, गीता जोशी , रेखा आर्या , दीप्ती जोशी, पूर्णिमा कांडपाल समस्त शिक्षिकाएं उपास्थित रही. प्रधानाचार्या तनुजा जोशी द्वारा मुख्य अतिथि अजय भट्ट , विशिष्ट अतिथि मंजू गौड़ , मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोविंद राम जायसवाल , अपनी समस्त शिक्षिकाओं , अभिभावकों और बच्चों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत से किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


