हल्द्वानी: नाबालिग स्कूटी चालक के पिता पर FIR और 33500 का चालान , कई वाहन सीज ,14 डीएल निरस्त

नियम तोड़ोगे तो होगी कार्यवाही, चाहे नाबालिग हो या नशे में धुत चालक
नैनीताल पुलिस ने चैकिंग में 462 लापरवाह चालकों पर की कार्यवाही, 06 वाहन सीज, 14 DL निरस्तीकरण
नाबालिग को दी स्कूटी, काठगोदाम पुलिस ने की पिता पर FIR, ₹33,500 का चालान, वाहन सीज़
शराब के नशे में लहराता आया कार चालक, भीमताल पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज़
Haldwani News- नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा है कि यदि यातायात के नियम तोड़ोगे तो होगी कार्यवाही, चाहे नाबालिग हो या नशे में धुत चालक। पुलिस ने चैकिंग में 462 लापरवाह चालकों पर कार्यवाही की। इस दौरान छह वाहन सीज किए। 14 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई। नाबालिग को स्कूटी देने पर काठगोदाम पुलिस ने पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 33,500 रुपए का चालान किया और वाहन सीज़ कर दिया। शराब के नशे में लहराता आया कार चालक, भीमताल पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसका वाहन भी सीज़ कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद में पुलिस अधीक्षक यातायात/ क्राइम नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्रा के पर्यवेक्षण में जनपद में लगातार वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा।
इसी क्रम में सभी थाना/चौकी व यातायात प्रभारियों द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों 462 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 06 वाहनों को सीज कर 14 चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई तथा 1,51,000 रुपये जुर्माना जमा करवाया गया।
इसके अतिरिक्त दो गंभीर मामलों में पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए जनता को स्पष्ट संदेश दिया है, सड़क नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नही किया जाएगा। काठगोदाम थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में चौकी मल्ला काठगोदाम प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार व पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान यूके 04 आर 1338 नंबर की स्कूटी को रोका, जिसे 16 वर्ष का नाबालिग बालक चला रहा था। बालक के पास न तो वैध लाइसेंस था और न ही दस्तावेज। पीछे बैठा व्यक्ति बिना हेलमेट के था। वाहन स्वामी (पिता) के विरुद्ध धारा 199A एमवी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई। स्कूटी सीज़ की गई और 33,500 का कोर्ट चालान किया गया।
भीमताल में शराब के नशे में लहराता आया कार चालक, मेडिकल के बाद गिरफ्तार किया गया। इसका वाहन सीज़ किया गया। थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान सूर्य प्रताप सिंह निवासी मल्लीताल, वाहन संख्या यूके 06ए 4676 को शराब के नशे में तेज़ी से गाड़ी लहराता हुआ चलाता पाया गया। मेडिकल परीक्षण के उपरांत धारा 185/207 एमवी एक्ट के तहत आवश्यक कार्यवाही करते हुए कार सीज़ कर चालक को गिरफ्तार किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें