इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में लगी भीषण आग , कई स्कूटी और बैटरी खाक- Nainital News
 
                लालकुआं। Nainital Fire News: नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिंदुखत्ता में रविवार देर रात भीषण अग्निकांड हो गया यहां गौला रोड में शहीद स्मारक के समीप स्थित प्रेम ट्रेडर्स शोरूम में अचानक आग लग गई, जिसमें कई स्कूटी व बैटरियां जलकर राख हो गई, करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां गौला रोड में शहीद स्मारक बिंदुखत्ता के समीप स्थित प्रेम ट्रेडर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल के शोरूम में रात लगभग 2 से 2:30 बजे के बीच अचानक आग लग गई, शोरूम के पड़ोस में रहने वाले परिजनों को जैसे ही इलेक्ट्रिक बैटरियों के फटने की तेज आवाज़ सुनाई दी तो उन्होंने दुकान स्वामी प्रेमनाथ पंडित को सूचना दी, साथ ही फायर ब्रिगेड को अवगत कराया गया, जिसके बाद हल्द्वानी से पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने दो ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, इस दौरान शोरूम में रखीं सभी डेढ़ सौ से अधिक स्कूटी व 40 लाख से अधिक की इलेक्ट्रिक बैटरी जलकर राख हो गई। पीड़ित ने बताया कि शोरूम में हुए इस अग्निकांड में एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
 
 
 

 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         