हल्द्वानी – देह व्यापार का पर्दाफाश , महिला सरगना सहित चार गिरफ्तार.. पीड़िता रेस्क्यू
Haldwani News : पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में महिला सरगना सहित सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक पीड़ित युवती को भी रेस्क्यू किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के कलावती कॉलोनी क्षेत्र के एक मकान में मंगलवार को छापा मारा। मकान में देह व्यापार का संचालन किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालक तानिया शेख समेत एक महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया जबकि एक युवती को उनके चुंगल से मुक्त कराया है।
मकान में छापामारी के दौरान एक पीड़ित युवती निवासी पश्चिम बंगाल मिली। जबकि एक पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिला उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। मौके से गिरफ्तार सेक्स रैकेट की सरगना तानिया शेख ने पूछताछ में बताया कि कलावती कॉलोनी के निवासी प्रवीण कुमार का घर जिसे उसने 12 हजार रुपए प्रति माह में किराये में लिया है , जिसमें सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। तानिया ने बताया कि सेक्स रैकेट चलाने के लिए उसे महिलाएं शरीफा बेगम उपलब्ध कराती है।
पूरे मामले में गिरफ्तार लोगों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में धारा 370 आईपीसी और धारा 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा मौके से एक पीड़ित युवती को रेस्क्यू किया है।
पुलिस ने मकान मालिक प्रवीण कुमार के खिलाफ किरायेदार का सत्यापन न करने पर पुलिस एक्ट के तहत 5 हजार रुपए चालान की कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक संचालिका तानिया शेख निवासी पश्चिमी बंगाल पहले भी देह व्यापार करने के जुर्म में जेल जा चुकी है।
पुलिस टीम में कोतवाल उमेश कुमार मलिक, उप निरीक्षक ज्योति कोरंगा, महिला हेड कांस्टेबल गीता कोठारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, कांस्टेबल घनश्याम रौतेला कोतवाली, कांस्टेबल बंशीधर जोशी, कांस्टेबल प्रदीप शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें