चंपावत: बच्चों की सुरक्षा, न्याय और अधिकारों पर विशेषज्ञों ने किया संवाद
आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बाल संरक्षण पर जागरूकता संगोष्ठी
Champawat News- आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चम्पावत में बुधवार को उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बर्नवाल की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलन के साथ “बाल अधिकार एवं सुरक्षा” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
डॉ. बर्नवाल ने बच्चों के मूल अधिकारों—मानसिक, शारीरिक व भावनात्मक रूप से सुरक्षित वातावरण में जीने का अधिकार, नाम व राष्ट्रीयता प्राप्त करने का अधिकार, सरकारी संरक्षण व सहयोग का अधिकार आदि पर विस्तृत जानकारी दी।
जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) रमेश चन्द्र उप्रेती ने भारतीय न्याय संहिता एवं यूनिफॉर्म सिविल कोड में बच्चों से संबंधित प्रावधानों पर प्रकाश डाला। डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं यौन उत्पीड़न पर दंडात्मक कार्यवाही, पोक्सो व जे.जे. अधिनियम की प्रमुख धाराओं की जानकारी दी।
साइबर सेल पुलिस विभाग ने अभिभावकों, बच्चों व शिक्षकों को गैजेट्स के सुरक्षित उपयोग, साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन अपराध से बचाव और बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम पर जागरूक किया। एआरटीओ टनकपुर ने मोटर वाहन अधिनियम और सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी साझा की। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की मुख्य बातें बताई गईं।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने जे.जे. अधिनियम के अंतर्गत सीएनसीपी व सीआईसीएल बच्चों हेतु उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी, जबकि श्रम विभाग ने बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति के रेस्क्यू व पुनर्वास से जुड़ी सरकारी योजनाओं पर जानकारी दी। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने विभागीय सेवाओं व संरक्षण तंत्र पर चर्चा की।
कार्यक्रम में अपर जिला अधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, उत्तराखण्ड बाल कल्याण समिति के अनुसचिव एस.के. सिंह, यूकेएए नैनीताल से आर.एस. टोलिया एवं अनूप बमोला, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी.एस. बृजवाल, अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी आनन्दी अधिकारी, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, ईओ श्रम विभाग सुनील तिवारी, एसआई पुलिस मनीष खत्री, सुपरवाइज़र पुष्पा चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट ने किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


