Uttarakhand- Corona का कहर जारी , आज 06 मरीजों की मौत , पढ़िए अपने जनपद का हाल
- Uttarakhand Corona Health Bulletin–
देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर जारी है ,आज राज्य के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के 3893 नये मामले सामने आए है।
जबकि चिंताजनक है कि राज्य में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है प्रदेश में आज भी 06 कोरोना मरीजों की मौत हुई।
राज्य में आज कोरोना के कुल 3893 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 407358 पहुंच गया है। जबकि बड़े राहत की बात है कि राज्य में आज रिकॉर्ड 3849 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 360180 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 983 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
जिनमें देहरादून जिले से 1316 ,हरिद्वार से 609 , नैनीताल जिले से 585, उधमसिंह नगर से 290 , पौडी से 214, टिहरी से 100, चंपावत से 90, पिथौरागढ़ से 90, अल्मोड़ा 154, बागेश्वर से 64, चमोली से 189 , रुद्रप्रयाग से 108, उत्तरकाशी से 84 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 407358 मरीजों में से 360180 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 8216 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7497 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 31236 है। इधर रिकवरी रेट 88.32 प्रतिशत पहुंच गया है।
- इसे भी पढ़ें—-
देश में पिछले 24 घंटे में आए 255 874 नए मामले, 614 लोगों की गई जान
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आंकड़ों में जहां कल से आज कमी हुई वहीं मौत का आंकड़ा बढ़ा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 255,874 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कल यानी 24 जनवरी 2022 को 306,064 मामले सामने आए थे।
पिछले 24 घंटे में 614 लोगों की जान गई है जबकि 267,753 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है। वहीं यदि दैनिक पॉजिटिविटी दर की बात की जाए तो वो 15.52 फीसदी पर पहुंच गई है।
जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 3,97,99,202 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 490,462 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 3,70,71,898 मरीज ठीक हो चुके हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें