रोजगार समाचार: एयरफोर्स में अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज से ,आर्ट्स -कॉमर्स के लिए भी मौका

IAF Agniveer Bharti 2025: भारतीय वायु सेना में भर्ती होकर देश सेवा की चाह रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है कि भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इच्छुक अविवाहित महिला और पुरुष उम्मीदवार आज 7 जनवरी 2025 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट (agnipathvayu.cdac.in) पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन तिथि
आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 की रात 11 बजे तक जारी रहेगी।
आयु सीमा
इसके लिए वायु सेना ने आयु सीमा साढ़े 17 से 21 वर्ष तक रखी है।
शैक्षिक योग्यता
साइंस स्ट्रीम – फिजिक्स व मैथ्स विषयों के साथ 120वीं कक्षा 50 फीसदी अंक से पास होनी चाहिए ,इंग्लिश सब्जेक्ट में 50 फीसदी अंक होने जरूरी हैं।
आर्ट्स व कॉमर्स- 12वीं 50 फीसदी अंक से पास होना चाहिए. इंग्लिश सब्जेक्ट में 50 फीसदी अंक होने चाहिए।
चयन प्रक्रिया
सलेक्शन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा 22 मार्च 2025 से ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तारीख से 24-72 घंटे पहले अभ्यर्थियों को ईमेल के माध्यम से एडमिट कार्ड भेजा जाएगा। विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (agnipathvayu.cdac.in) पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें