रोजगार समाचार: एयरफोर्स में अग्निवीर वायु पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, देखिए कब शुरू होंगे आवेदन
Agniveervayu Recruitment: इंडियन एयर फोर्स में में शामिल होने का इंतजार कर रहे रहे उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर वायु भर्ती आ गई है। भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु का भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए 07 जनवरी 2025 से ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। जिसमें अभ्यर्थी आखिरी तारीख 27 जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन शुल्क सब्मिट करने की भी आखिरी तारीख यही है।
भारतीय वायु सेना ने अग्निवीरवायु पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। अग्निवीर वायु पदों (विज्ञापन संख्या 01/2026) के लिए आवेदन विंडो 7 जनवरी, 2025 को खुलेगी और 27 जनवरी, 2025 तक एक्टिव रहेगी। गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष परीक्षा सहित कुछ शैक्षिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के पास अग्निवीर वायु के रूप में प्रतिष्ठित भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर है।
IAF अग्निवीर वायु भर्ती 2025 अभियान के बारे में सभी महत्वपूर्ण विवरण जैसे आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, योग्यता, रिक्तियों की संख्या आदि यहां जांचे जा सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता: गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास। तथा अंग्रेजी में न्यूनतम 50% अंक अनिवार्य हैं।
आयु सीमा: आवेदक की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। 1 जनवरी 2005 और 1 जुलाई 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच जन्मे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
आवेदन शुल्क
अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार को 550 रुपये के साथ जीएसटी शुल्क देना होगा, आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग द्वारा पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है।अधिक जानकारी क लिए उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना देखें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें