Earthquake: उत्तराखंड में यहां भूकंप के झटके से डोली धरती , इतनी रही तीव्रता

भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं
Uttarkashi: Earthquake in Uttarakhand- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र जिले का मोरी ब्लॉक इलाके का जखोल के जंगल बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है राहत की बात ये है कि भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। इससे पहले भी कई बार उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

उत्तरकाशी आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप दोपहर के वक्त आया। जिससे लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया,भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। पुलिस वायरलेस सेट के माध्यम से जिला और तहसील कंट्रोल रूम को भूकंप की सूचना मिली। इसके बाद सरकारी तंत्र अलर्ट हुआ।
दरअसल,उत्तराखंड का उत्तरकाशी क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है। इसी वजह से इस क्षेत्र में अधिकांश इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। इसी साल जनवरी से लेकर अब तक उत्तरकाशी में नौ बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें