Earthquake: उत्तराखंड में यहां सुबह-सुबह भूकंप के झटके से डोली धरती
Earthquake in Uttarakhand: लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके से डोली देवभूमि की धरती
Earthquake in Uttarkashi Today: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज 25 जनवरी शनिवार सुबह 5:47 पर भूकंप के झटके से फिर डोली धरती। लगातार दूसरे दिन भूकंप का झटका महसूस होने से लोग दहशत में आ गए।
भूकम्प का समय प्रातः- 05:47:50 IST
भूकम्प की तीव्रता- 02.04
अक्षांश: 30.81 N
देशांतर: 78.39 E
गहराई: 05 किमी0
भूकम्प का केंद्र बिंदु- तहसील डुण्डा के ग्राम खुरकोट और भरणगांव के मध्य के वन क्षेत्र मे था।
जनपद अन्तर्गत भूकम्प के झटके महसूस किये गये हैं। समस्त तहसील/थाना, चौकियों द्वारा वायरलेस/दूरभाष पर ली गयी सूचनानुसार जनपद में जिला मुख्यालय व मनेरी, तहसील भटवाड़ी/डुंडा कुछ क्षेत्र में भूकम्प के हल्का झटके महसूस किये गये व अन्य तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये हैं। जिसमे वर्तमान समय मे किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जनपद में कुशलता हैं।
बता दें कि जिला मुख्यालय समेत मनेरी, भटवाड़ी व डुंडा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह भूकंप के तीन झटकों से दहल उठा। भूकंप का पहला झटका 7:41 बजे, दूसरा 8:19 और तीसरा 10:59बजे पर महसूस किया गया, पहले दो झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर क्रमश: 2.7 और 3.5 थी, जिनका केंद्र भी उत्तरकाशी जनपद में ही स्थित था। जबकि तीसरा भूकंप की बहुत हल्का होने से इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर दर्ज नहीं हो पायी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें