Uttarakhand- भारी बारिश के चलते अब इस जिले में छुट्टी घोषित , कल बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

5 अगस्त मंगलवार को जिले में कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार मंगलवार 5 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश, तेज गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इसे देखते हुए ऊधम सिंह नगर में कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर 5 अगस्त को जनपद के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई विद्यालय इसका उल्लंघन करता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। दोनों जनपदों के प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को अनावश्यक बाहर न निकलने दें और मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों पर ध्यान दें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें