नैनीताल – भारी बरसात के चलते कल भी जिले के स्कूलों में छुट्टी घोषित ,यह निर्देश भी देखें
डीएम वंदना सिंह ने जारी किया आदेश
Nainital News, Weather Alert: नैनीताल जिले में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश को देखते हुए डीएम वंदना सिंह ने 13 सितंबर शुक्रवार को भी जिले के समस्त कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है तथा साथ ही ऑनलाइन क्लास संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 13 सितंबर को राज्य के 10 जनपदों में भारी से भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। नैनीताल जिले में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
जनपद के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा के दौरान संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन की संभावना बढ़ जाती है। किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले में
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए डीएम वंदना सिंह ने कक्षा 01 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 सितंबर शुक्रवार को भी एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। तथा साथ ही इस दौरान ऑनलाइन क्लास संचालित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें