चंपावत: प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए प्रशासनिक नवाचारों की दस्तावेजीकरण प्रक्रिया तेज
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, नवाचार और समग्र विकास पर रहा फोकस
Champawat News- जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में प्रधानमंत्री अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद की ओर से इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु प्रस्तुत किए जाने वाले प्रस्तावों की रूपरेखा तय करना एवं आवश्यक तैयारियों की समीक्षा करना था।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि इस वर्ष चंपावत जनपद द्वारा दो प्रमुख श्रेणियों — ‘हॉलिस्टिक कैटेगरी’ और ‘इनोवेशन कैटेगरी’ — में आवेदन प्रस्तुत किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ‘हॉलिस्टिक कैटेगरी’ में विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से जनपद में हुए समग्र विकास और जनजीवन पर पड़े सकारात्मक प्रभाव को प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं ‘इनोवेशन कैटेगरी’ में प्रशासन द्वारा स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु अपनाए गए नवीन, रचनात्मक एवं तकनीकी नवाचारों को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दोनों श्रेणियों के अंतर्गत आवश्यक डेटा, दस्तावेज़ीकरण और सफल केस स्टडीज़ की तैयारी तत्काल आरंभ करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पुरस्कार न केवल प्रशासनिक दक्षता का प्रमाण है, बल्कि यह समर्पित और परिणाममुखी शासन की पहचान भी है। अतः प्रत्येक विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन समन्वय और गंभीरता के साथ करते हुए यह सुनिश्चित करे कि चंपावत का आवेदन सशक्त, सुसंगठित और उत्कृष्टता का प्रतीक बने।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी. एस. खाती, सहायक परियोजना निदेशक विम्मी जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


