चंपावत: ग्रामीण शिकायतों का तुरंत निपटान करने के लिए जिलाधिकारी सख्त
 
                जनता मिलन में जिलाधिकारी ने 74 शिकायतों का त्वरित निपटान करने के निर्देश दिए
Champawat News- जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जनपदभर से आए ग्रामीणों और नागरिकों ने अपनी समस्याएँ रखीं। इस अवसर पर कुल 74 शिकायतें / प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिन्हें मौके पर ही निपटाने के निर्देश दिए गए।
जनता मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जनपदभर के ग्रामीणों द्वारा उठाई गई समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
जैंगॉव जैतोली के मनीष कापड़ी एवं ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत स्तर की समस्याएँ बताई, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आज ही जाकर जांच करने के आदेश दिए। ग्राम खर्ककार्की के कुलदीप सिंह कार्की ने स्कवर निर्माण संबंधी शिकायत की, जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को स्कवर को ठीक करने के निर्देश दिए गए। ग्राम खुटेली, पो0 जनकाण्डे के श्री राम सिंह ने अतिवृष्टि से मकान क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी लोहाघाट को आवश्यक कार्यवाही के आदेश दिए। ग्राम दियूरी के श्री अंगद सिंह ने दिव्यांग लड़की की पेंशन चालू करने की मांग की, जिस पर चिकित्सा विभाग और समाज कल्याण विभाग को तुरंत पेंशन चालू करने के निर्देश दिए गए। ग्राम बडपास के ग्रामीणों द्वारा पैदल पुलिया पुनर्निर्माण की मांग पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को कार्रवाई के आदेश दिए। श्री संदीप भट्ट की राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब स्थिति की शिकायत पर जिलाधिकारी ने गड्ढा मुक्त अभियान के तहत 15 सितम्बर से पहले कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। ग्राम लफडा के सूरज सिंह तडागी की तारबाड की मांग पर जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी और उद्यान अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही जनता मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने ग्रामीणों द्वारा उठाई गई विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
सड़क, मोटर मार्ग और पैदल पुल का पुनर्निर्माण करने की मांगों पर जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अभियंताओं को आवश्यक कार्यवाही तुरंत करने के आदेश दिए। पेयजल आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों जैसे पाइपलाइन टूटना, लिफ्ट पेयजल योजना और जल जीवन मिशन कनेक्शन पर जल निगम और जल संस्थान के अधिशासी अभियंताओं को कल ही सभी जगह जाकर निपटान करने के निर्देश दिए गए। आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति और आपत्तियों की सभी शिकायतों पर महिला बाल विकास अधिकारी को 1 सप्ताह के भीतर निपटान करने के आदेश दिए गए। भूमि खाता/खतौनी में नाम परिवर्तन से संबंधित शिकायतों पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नगर पंचायत पाटी से संबंधित शिकायतों पर उपजिलाधिकारी पाटी को कार्यवाही करने के आदेश दिए गए।
“जिलाधिकारी ने कहा कि जनता मिलन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन शिकायतों को गंभीरता से लेकर तत्परता से निपटान करें, क्योंकि जनता का विश्वास तभी कायम रहेगा जब शिकायतों का काम पूरी तरह से पूरा होगा।”
 
 
 
 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         