चंपावत: बाराकोट में बहुमंजिला भवन निर्माण का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
गुणवत्ता, समयबद्धता और सुरक्षा मानकों के पालन के दिए निर्देश
Champawat News- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदर्श चम्पावत की परिकल्पना के अनुरूप तहसील बाराकोट में जारी विकास कार्यों की प्रगति का आकलन करने हेतु जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने निर्माणाधीन बहुमंजिला भवन का स्थलीय निरीक्षण किया।
366.39 लाख रुपये की लागत से निर्मित हो रहा यह भवन भूतल पर चार पहिया पार्किंग, प्रथम तल पर दोपहिया पार्किंग तथा द्वितीय तल पर बहुउद्देश्यीय हॉल एवं शौचालय ब्लॉक जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया जाए, सभी संरचनात्मक कार्यों में मजबूती और टिकाऊपन सुनिश्चित किया जाए तथा कार्यस्थल पर श्रमिकों के लिए आवश्यक सुरक्षा साधनों और सुविधाओं की उपलब्धता अनिवार्य रूप से रखी जाए।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि निर्माण की प्रगति की नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए और कार्य में किसी भी प्रकार की देरी या कमी पाए जाने पर तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई की जाए।
यह बहुमंजिला भवन क्षेत्र में पार्किंग समस्या के समाधान, स्थानीय कार्यक्रमों के संचालन, प्रशासनिक गतिविधियों को सुव्यवस्थित करने तथा नागरिक सेवाओं को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे बाराकोट क्षेत्र को मजबूत बुनियादी ढांचा और दीर्घकालिक लाभ प्राप्त होगा।
इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


