चंपावत: डिप्टेश्वर झील निर्माण स्थल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
Champawat News- जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सिचाई विभाग द्वारा प्रस्तावित डिप्टेश्वर झील निर्माण कार्य का स्थलीय एवं तकनीकी निरीक्षण करते हुए परियोजना की प्रगति, व्यवहार्यता, निर्माण योजना तथा आगामी कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि झील निर्माण से जुड़े सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप, उच्च गुणवत्ता के साथ, पूर्ण पारदर्शिता एवं तय समय सीमा में पूरे किए जाएँ। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय सिंचाई क्षमता बढ़ाने, भूजल पुनर्भरण, पर्यावरणीय संतुलन, और भविष्य में पर्यटन विकास की संभावनाओं को भी सशक्त करेगी।
उन्होंने सिचाई विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रस्तावित झील की तकनीकी व्यवहार्यता की विस्तृत जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि परियोजना दीर्घकालिक रूप से लाभकारी सिद्ध हो।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामवासियों और संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर क्षेत्र की अपेक्षाओं व सुझावों से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि परियोजना के दौरान स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं, हितों और चिंताओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा समस्त कार्य जन सहयोग और पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाए जाएंगे।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, अधिशासी अभियंता सिचाई विभाग तरुण बंसल सहित संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


