बागेश्वर: सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक, दिए यह महत्वपूर्ण निर्देश
दुर्घटना संभावित स्थलों पर त्वरित सुधार व सख्त प्रवर्तन के निर्देश
Bageshwar News- जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक ली।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर वहां त्वरित सुधारात्मक कार्य सुनिश्चित किए जाएं तथा कार्यों के पूर्व एवं पश्चात के फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाएं।
उन्होंने यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश देते हुए ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध नियमित एवं प्रभावी अभियान चलाने को कहा। साथ ही स्कूलों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर भी जोर दिया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा से संबंधित जहां-जहां शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनकी सूची तीन दिन के भीतर प्रस्तुत की जाए।
बागेश्वर–बैजनाथ मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्यों को देखते हुए कार्यदायी संस्था को सुरक्षा की दृष्टि से एक गार्ड की तैनाती सुनिश्चित करने तथा निर्माण कार्य को 01 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त एसडीएम, पुलिस, एआरटीओ एवं संबंधित सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को संयुक्त निरीक्षण कर सड़कों की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को चिन्हित अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तेजी लाने तथा सभी विभागों को आपसी समन्वय से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु प्रभावी कार्य करने को कहा गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय पांडे, अमित पटेल, एआरटीओ अमित कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


