रुद्रप्रयाग: आपदा से निपटने व राहत -पुनर्वास कार्यों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी ने की अधिकारियों के साथ बैठक

विद्यालयों के लिए सुरक्षा ऑडिट एवं नगर पंचायत में राजस्व वृद्धि की दिशा में कार्य योजना बनाने के निर्देश
आपदा के दौरान रेस्पॉन्स टाइम न्यूनतम करने हेतु सभी विभागों को अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश
Rudraprayag News- दिनांक 26 जुलाई, 2025 को जनपद रुद्रप्रयाग के रूमसी, चमेली आदि क्षेत्रों में अतिवृष्टि होने के कारण बादल फटने की घटनाओं के उपरांत राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय स्थित एन०आई०सी० सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से आपदाग्रस्त क्षेत्रों में अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पेयजल एवं विद्युत लाइन की क्षति, पैदल मार्गों, सड़क मार्गों तथा विद्यालयों की स्थिति, प्रभावित परिवारों के विस्थापन की स्थिति, वितरित राशन किटों की संख्या आदि की समीक्षा की।
उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपदा के दौरान हुई क्षति के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत हेतु आवश्यक अनुमानित व्यय (इस्टीमेट) बनाकर शीघ्र उपलब्ध कराएं, ताकि संबंधित योजनाओं हेतु शीघ्र अग्रेतर कार्यवाही की जा सके।” विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि स्लाइडिंग जोन में कहीं भी विद्युत खंभे टेढ़े-मेढ़े न हों तथा शीघ्र निरीक्षण कर सुधार कार्य सुनिश्चित किया जाए।
मा. मुख्यमंत्री द्वारा विद्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को जनपद के विद्यालयों का सुरक्षा ऑडिट कराने हेतु एक विशेषज्ञ समिति गठित करने के निर्देश दिए, जो आगामी 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। रिपोर्ट में यह उल्लेख होगा कि जनपद में कौन-कौन से विद्यालय संवेदनशील एवं जर्जर भवनों में संचालित हो रहे हैं।
इसके अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत अगस्त्यमुनि को निर्देशित किया गया कि वे सभी वार्डों में क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों एवं ड्रेनेज व्यवस्था का शीघ्र अतिशीघ्र स्थलीय निरीक्षण कर उक्त रास्तों के पुनर्निर्माण/मरम्मत कार्य अपने स्तर से करना सुनिश्चित करें, इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर पंचायत के अंतर्गत राजस्व में बढ़ोतरी करने हेतु होर्डिंग लगाने तथा पार्किंग आदि हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी विभाग आपदा के दृष्टिगत अलर्ट मोड में कार्य करें जिससे आपदा के दौरान त्वरित कार्रवाई की जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी यक्षी अरोड़ा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार, जिला पूर्ति अधिकारी के ०एस० कोहली, अधिशासी अभियंता लोनिवि, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें