चंपावत: स्वाला सड़क सुधारीकरण के बीच यात्रियों को न हो असुविधा, जिलाधिकारी ने दिए स्पष्ट निर्देश
Champawat News- स्वाला क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे सड़क सुधार एवं चौड़ीकरण कार्यों की प्रगति का आकलन करने हेतु जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कल रात्रि आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने यातायात प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुछ दिन पूर्व सड़क सुधारीकरण कार्यों के कारण उत्पन्न हुई यातायात बाधा जैसी स्थिति की पुनरावृत्ति किसी भी दशा में न हो। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान यातायात का सुचारु संचालन सुनिश्चित करना राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की जिम्मेदारी है, जिससे किसी भी यात्री अथवा वाहन चालक को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हिल साइड एवं डाउन साइड में चल रहे कटिंग कार्यों का गहन अवलोकन किया तथा मौके पर कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सड़क चौड़ीकरण कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए तथा कार्य निष्पादन के दौरान सभी तकनीकी मानकों एवं सुरक्षा प्रोटोकॉल का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने विशेष रूप से रात्रिकालीन कार्य के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल देते हुए कहा कि पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, स्पष्ट चेतावनी संकेतक, सुदृढ़ बैरिकेडिंग एवं कार्यस्थल पर सुरक्षित दूरी बनाए रखना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “रात्रि में कार्य के दौरान यात्रियों एवं श्रमिकों की सुरक्षा से किसी भी स्तर पर समझौता स्वीकार्य नहीं होगा।”
साथ ही जिलाधिकारी ने सड़क चौड़ीकरण एवं सुधार कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए, ताकि कार्य शीघ्र पूर्ण हो सके और आमजन को राहत मिल सके।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पुलिस विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


