चंपावत: भवन निर्माण से पूर्व सुरक्षा मूल्यांकन न होने पर जिलाधिकारी ने जताई सख्त आपत्ति
जनता मिलन में 93 शिकायतें प्राप्त, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश
Champawat News- सोमवार को चम्पावत जिला सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएँ एवं शिकायतें प्रस्तुत कीं।
कार्यक्रम के दौरान कुल 93 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें आर्थिक सहायता, आवास, पेयजल, सोलर लाइट, आपदा से क्षतिग्रस्त योजनाएँ, फसल सुरक्षा एवं तारबाड़, रोजगार, सड़क मार्ग, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य जनहित से जुड़े विषय शामिल रहे।
जनता मिलन के दौरान लालमणी भट्ट द्वारा एनएच निर्माण के दौरान रोड कटिंग से बनलेख से ताड़केश्वर महादेव मंदिर तक पैदल मार्ग बंद होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग को आज ही रात्रि तक मार्ग सुचारु कराने के निर्देश दिए।
ढकना बडोला निवासी सिया की दिव्यांग पेंशन न मिलने की शिकायत पर समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल कार्यवाही कर पेंशन प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए गए।
ग्राम प्रधान सिमल्टा कांड़ा, गिरीश चन्द्र पालीवाल द्वारा पंचायत भवन एवं अतिरिक्त कक्ष की सुरक्षा हेतु सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भवन निर्माण से पूर्व सुरक्षा पहलुओं पर विचार किया जाना आवश्यक है। उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग को एक सप्ताह में आकलन (Assessment) कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को सभी ग्राम प्रधानों के माध्यम से यह सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए कि किसी भी सामुदायिक भवन के निर्माण से पूर्व स्थल चयन एवं जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए।
60 प्रतिशत दिव्यांग रोशन राम, निवासी कोयाटी द्वारा चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति की मांग पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि अपने-अपने विभागों में दिव्यांगजनों एवं महिलाओं को प्राथमिकता दी जाए।
दीपक पाण्डेय, निवासी चौड़ारायपुरा की भूमि सीमांकन संबंधी शिकायत पर उपजिलाधिकारी चम्पावत को आज ही तिथि नियत कर 15 दिवस के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए गए।
सुनीता राणा, निवासी छतार की पेयजल समस्या पर यूयूएसडीए को प्राथमिकता के आधार पर कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
प्रकाश चंद, निवासी ललुवापानी द्वारा राशन कार्ड एवं सहायता संबंधी आवेदन पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता दिलाने हेतु उपजिलाधिकारी को तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्माण हेतु समाज कल्याण विभाग एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया।
मंजू बोहरा, ग्राम सैदोला बोरा द्वारा शौचालय की दीवार संबंधी शिकायत पर जिला विकास अधिकारी को स्वजल योजना के अंतर्गत कार्य कराने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त नारायण सिंह (खटोली) द्वारा मकान क्षति, मनोज जोशी (गंगनौला) द्वारा आर्थिक सहायता, विमला देवी (डूंगरासेठी) द्वारा जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा हेतु तारबाड़, निशा भट्ट (प्रधान, अमोली) द्वारा पेयजल, हर सिंह (खूनाबोहरा) द्वारा जल समस्या तथा प्रकाश चन्द्र (बुडम) द्वारा आर्थिक सहायता से संबंधित समस्याएँ प्रस्तुत की गईं।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले फरियादियों की समस्याओं का संवेदनशीलता, गंभीरता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता मिलन का उद्देश्य केवल शिकायतें सुनना नहीं, बल्कि उनका स्थायी एवं प्रभावी समाधान करना है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी. एस. खाती, अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान, वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल, जिला विकास अधिकारी दिनेश डिगारी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


