धर्म प्रवाह: श्रीमद् भागवत में कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन

- मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

रुद्रपुर। यहां किच्छा रोड स्थित भूत बंगला रम्पुरा क्षेत्र में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक पंडित अवधेश मिश्र ने कृष्ण की बाल लीलाओं का बहुत ही सुंदर वर्णन कर कथा प्रेमियों को भावविभोर कर दिया उन्होंने योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं के अलावा काली मर्दन गोपियों का चीरहरण जगत जननी जगदंबा के छठवें रूप में पूजित मां कात्यायनी का पूजन सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा का योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को देखकर के मतिभ्रम हो जाना तथा योगेश्वर द्वारा उनके भृम के आवरण को दूर करना जैसी अद्भुत लीलाओं का व्याख्यान किया गया।
महात्मा सत्यबोधानंद ने इस अवसर पर उपस्थित भगवत प्रेमियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जिस स्थान पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होता है वह भूमि दिव्य एवं पावन हो जाती है तथा इस धरा पर बैठकर श्रीमद् भागवत कथा का अमृत पान करने से मनुष्य के समस्त प्रकार के संकट दूर हो जाते हैं उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आध्यात्मिक क्रांति के द्वारा ही संपूर्ण मानव जाति का उत्थान किया जा सकता है।
इस अवसर पर महात्मा प्रचारिका बाई , हेमंती बाई, सावित्रीबाई , महात्मा आलोकानंद , मानसानंद ,प्रभाकर आनंद ,शिवराज सिंह रावत, नंदन सिंह बिष्ट, कन्हैया सिंह, एडवोकेट सोमवीर सिंह ,भगवानदास वर्मा ,हरीश चंद्र कांडपाल, देवेंद्र कांडपाल , नंदी भट्ट ,प्रेमलता ,किरन कुमारी ,मधु अग्रवाल ,सुमन दीक्षा , अजय शर्मा , चंद्र शेखर पांडे , प्रदीप पांडे ,आरपी सिंह समेत अनेकों लोग मौजूद थे ।
इधर महात्मा सत्यबोधा नंद ने बताया कि 2 मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्रवासियों से श्रीमद् भागवत कथा एवं भंडारे में पहुंचने की अपील की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें