धर्म प्रवाह: देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे सत्य साधक , यहां देंगे भक्तों को दर्शन
हल्द्वानी। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेन्द्र पाण्डे गुरुजी अपनी धर्मयात्रा के तहत देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे। गुरुजी शुक्रवार को कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी पंहुच गए हैं, यहां पर वह एक हफ्ते तक भक्तों को दर्शन देंगे और उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे।
इस दौरान गुरु जी ने कहा कि वर्तमान समय में मनुष्य के दुखी होने का मुख्य कारण सनातन संस्कृति से विमुख होना है। गुरु जी ने कहा विशेषकर हिंदू समुदाय अपने धर्म और संस्कृति के प्रति उदासीन होता जा रहा है जो बड़ी चिंता का विषय है। गुरु जी ने कहा वर्तमान युवा और आने वाली पीढ़ी सनातन संस्कृति के मूल्यों की प्रति पूरी तरह अनभिज्ञ है जो भविष्य को लेकर गहरी चिंता का संकेत दे रहा है।
सत्य साधक गुरु जी ने कहा किसी भी समाज के पतन का मुख्य कारण धार्मिक मूल्यों की अनदेखी करना रहा है। गुरु जी ने कहा समाज के वरिष्ठ नागरिकों और अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति सनातन संस्कृति और धार्मिक मूल्यों की महत्ता को प्रमुखता के साथ चर्चा करने के साथ ही उन्हें अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा देनी चाहिए। जिससे एक संस्कारवान मनुष्य और समाज का निर्माण हो सके।
इस दौरान गुरु जी ने बताया कि अगले वर्ष 2026 में वह देवभूमि उत्तराखंड में 36 दिवसीय साधना करेंगे। मां की अनुकंपा से जल्दी ही इसकी तिथि और स्थान घोषित किया जाएगा। गुरु जी ने कहा देवभूमि के कण कण में देवी देवताओं का वास है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


