धर्म प्रवाह: अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर में गुरु पूजन महोत्सव के साथ श्रीमद् भागवत कथा को विश्राम

कृष्ण सुदामा मिलन प्रसंग सुनकर भावविभोर हुए श्रद्धालु
Haldwani News: बेरीपड़ाव स्थित श्री अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर में आज गुरु पूजन कन्या पूजन यज्ञ अनुष्ठान के साथ श्रीमद् भागवत कथा को विश्राम दिया गया। कथावाचक शशांक जी भारद्वाज ने कृष्ण सुदामा का बहुत ही मार्मिक मिलन प्रसंग सुनाते हुए कहा कि कृष्ण सुदामा का मिलन आत्मा से परमात्मा का तथा जीव से ब्रह्म का साक्षात्कार होता है ।उन्होंने महामुनी सुकदेव द्वारा राजा परीक्षित को मोक्ष दिलवाने के अलावा श्री कृष्ण द्वारा भोमासुर राक्षस के कब्जे से 16100 कन्याओं को मुक्त कराने का भी बहुत ही सुंदर वर्णन सुनाया।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के सफल आयोजन पर मुख्य यजमान राजाराम अग्रवाल एवं समस्त श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने गुरु शिष्य परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा का दिन गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है जिसे व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है उन्होंने कहा कि आज ही के दिन भगवान शिव ने सप्तर्षियों को उपदेश दिया था आज ही के दिन भगवान बुद्ध ने सारनाथ में अपना पहला उपदेश दिया और आज ही के दिन भगवान महावीर स्वामी का इस धरा धाम में अवतरण हुआ।
इस दौरान कन्या पूजन यज्ञ अनुष्ठान भी कराया गया ब्रह्मलीन सदगुरुदेव बालकृष्णयति जी महाराज की प्रतिमा के आगे श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से शीश नवाते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया बाद में आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मुख्य रूप से उमेश उमेश वार्ष्णेय, पितांबर दुम्का ,घनश्याम जोशी, सीमा परिहार, विक्की गुप्ता ,सचिन उप्रेती ,सीमा पाठक ,कीर्ति पाठक , गणेशी लाल अग्रवाल समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें