धर्म प्रवाह : बिंदुखत्ता में कल होगा विशाल देवी जागरण, हिमालय से पहुंचेगी मां नंदा राज राजेश्वरी की छतोली

लालकुआं। मां नंदा राज राजेश्वरी की छतोली कैलाश से वापस कल रविवार शाम 5:00 बजे मां भगवती शक्ति पीठ प्रांगण इन्द्रानगर बिंदुखत्ता पहुंचेगी। यह जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के प्रबंधक रमेश कुनियाल ने बताया कि बीते बुधवार को मां नंदा राज राजेश्वरी की छतोली हिमालय कैलाश को गई थी जो वापस कल रविवार को शाम 5:00 बजे मां भगवती शक्ति पीठ प्रांगण में पहुंचेगी।
मां भगवती की छतोली का विधि विधान से स्वागत कार्यक्रम के उपरांत शाम 8:00 बजे से विशाल देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य कलाकार उत्तराखंड के जाने-माने युवा लोक कलाकार ,संगीतकार दर्शन फर्सवाण और लोक गायिका नेहा कोरंगा मां भगवती का गुणगान करेंगे। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में मंदिर प्रांगण में पहुंचने की अपील की।

इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हरिबल्लभ शास्त्री , प्रबन्धक रमेश कुनियाल ,उपाध्यक्ष दीपक जोशी , सचिव संजू देवराड़ी ,उपसचिव जगदीश देवराड़ी ,उप प्रबन्धक विनोद देवराडी ,कोषाध्यक्ष शम्भू प्रसाद जोशी प्रचार मंत्री सूरज देवराड़ी , सहायक रमेश चंद्र पुरोहित, किशन बिष्ट ,कविराज धामी, देवू बिष्ट,सुरेश देवराड़ी, केदार दत्त जोशी ,रमेश चंद्र देवराड़ी, पीताम्बर जोशी, भवानी दत्त सती ,पुजारी शंभु प्रसाद जोशी समेत तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें