धर्म प्रवाह: परमार्थ के लिए होता है संतों का अवतरण- अवधेश मिश्र
- श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
लालकुआं(नैनीताल): यहां 25 एकड़ रोड भोले मंदिर के सामने चल रही श्रीमद्भागवत कथा मे श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है श्रद्धालु बड़ी तन्मयता के साथ ज्ञान गंगा के सागर में गोता लगाकर आत्म तत्व को प्राप्त कर रहे हैं श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक अवधेश मिश्र ने संतो की महिमा का बखान किया।
उन्होंने कहा कि देव ऋषि नारद ने अपने पूर्व जन्म में संतों की सेवा कर अपने अगले जन्म को देव ऋषि नारद के रूप में प्राप्त किया उन्होंने कहा कि संतों का अवतरण”परमार्थ के लिए ही होता है यह बात देव ऋषि नारद के जीवन से मिलती है उन्होंने असंख्य लोगों को सत्य का मार्ग दिखा कर परमात्मा का बोध कराया उन्होंने देव ऋषि नारद द्वारा भक्त ध्रुव को दिए गए आत्म तत्व के उपदेश का व्याख्यान कराया उन्होंने कहा कि भगवान राम ने भी शबरी को नवधा भक्ति समझाते हुए प्रथम भगति संतन कर संगा कहकर संत महिमा को सर्वोच्च बताया है।

उन्होंने वामन अवतार ध्रुव चरित्र भक्त प्रहलाद की कथा, अजामिल का उद्धार आदि प्रसंगों का भी बहुत ही रोचक वर्णन किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह , पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ,सूबेदार मेजर कुंदन सिंह मेहता, उर्मिला मिश्रा मानव , उत्थान सेवा समिति के प्रभारी महात्मा सत्यबोधानंद जी ,प्रचारिका बाई करुणा बाई , आलोकानंद , पुष्पा बाई ,प्रभाकर आनंद , अजय उप्रेती ,जगदीश चंद्र अग्रवाल ,भुवन चंद्र भट्ट , पुष्पा भट्ट , हेमा नेगी ,रितु छाबड़ा ,स्वामीनाथ पंडित ,केशव कांडपाल ,भगवानदास वर्मा ,हरिश्चंद्र माझी ,डीएस नेगी ,गंगाराम, ब्रह्मा पाल शर्मा ,कमल शर्मा ,विकास गुप्ता , उमेश तिवारी ,उमेद सिंह रावत ,मधु अग्रवाल ,शैली अग्रवाल , मीना सपरा ,बंशी भट्ट , नवीन पांडे , हेमा पांडे ,महेश चंद्र पांडे, ज्वाला दत्त पाठक , राधे राम आर्य ,नंदी भट्ट ,चंद्रा मेलकानी , नंदी उप्रेती , गोविंदी देवी ,इष्ट देव तिवारी , उमेश चंद्र तिवारी ,भोलाराम ,राधेश्याम यादव ,पंकज बत्रा, ओमपाल कश्यप समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें