चंपावत- डीएम ने किया मतदान केंद्र का स्थलीय निरीक्षण ,दिए यह निर्देश

चम्पावत। 55-चम्पावत विधानसभा उप निर्वाचन के अंतर्गत आगामी 31 मई को होने वाले मतदान हेतु सभी मतदान केन्द्रों में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक न्यूनतम सुविधाएँ मुहैया कराई जानी आवश्यक है जिसमें विद्युत पेयजल सौचालय रैम्प व मतदाताओं हेतु सेड/बैठने की व्यवस्था है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन चंपावत के अंतर्गत सभी 151 मतदान केद्रों में आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुरुवार को जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज धौन में बनाए गए मतदान केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण कर मतदान केन्द्र में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। विद्यालय भवन में बनाए गए मतदान केन्द्र में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध पाई गई।
वर्तमान में पानी एवं शौंचालय की समस्या के मद्देनजर एक सप्ताह में इन व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को दिये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा राजकीय इंटर कालेज धौन का भी निरीक्षण कर प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों से शिक्षण व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अनिल चन्याल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें