देहरादून-आप नेता के पुत्र का होटल में मिला शव , तफ्तीश में जुटी पुलिस
देहरादून। आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के बेटे का शव आज संदिग्ध परस्थितियों में देहरादून के एक होटल के कमरे में मिला है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच कर जांच में जुट गई है। साथ ही शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार आप नेता एसएस कलेर का 24 वर्षीय पुत्र सिकन्दर कलेर कल देहरादून किसी काम से गया था वह जाखन में एक होटल में रुका हुआ था। आज जब परिजनों द्वारा उसे कॉल किया तो उसके द्वारा फोन नही उठाया गया। जिसके बाद परिजन उसे खोजते हुए देहरादून पहुचे। जब वह होटल के कमरे में पहुचे तो कमरा अंदर से बन्द था। जिसके बाद पुलिस कर्मियों द्वारा दरवाजा खोला तो बेड में उसका शव पड़ा हुआ था। एक ओर जहां पुलिस मामले की जाच में जुट गई है तो वही मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें