देहरादून- (weather alert): आज राज्य के इन जनपदों में होगी झमाझम बारिश , येलो अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने राज्य में 23 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तीव्र बौछार की संभावना है तथा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान केंद्र के तीन घंटे के तत्कालीन अलर्ट के मुताबिक राज्य के देहरादून ,नैनीताल, पिथौरागढ़ ,बागेश्वर और टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार की संभावना है। इसके अलावा हरिद्वार ,उधमसिंह नगर ,बागेश्वर ,चंपावत ,उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में डीडीहाट में 56 एमएम , कनालीछीना में 36.5 एमएम , थल में 17.5 गढ़ाई गंगोली में 18 mm , मंसूरी में 26 टनकपुर में 20 , रामनगर में 27 एमएम बारिश दर्ज की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें