देहरादून- (weather alert): मौसम विभाग ने इन जनपदों के लिए फिर जारी की भारी से भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून। उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर बड़ी चेतावनी जारी करते हुए राज्य के इन जनपदों में भारी से बहुत भारी बरसात की चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने 14 अगस्त के लिए 1:00 बजे के बाद जारी अपने मौसम बुलेटिन में कहा कि उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, तथा उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है साथ ही रविवार को ही देहरादून ,नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने कहा कि भारी से बहुत भारी बरसात होने के चलते संवेदनशील इलाकों में हल्की से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़कों पर भारी मलबा आ सकता है तथा राजमार्ग का अवरोध हो सकते हैं तथा कटान की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
उन्होंने आमजन से पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं नदी नालों के जल स्तर में वृद्धि होने पर सचेत रहने की भी चेतावनी दी है । मौसम विभाग ने छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों को तथा निचली बस्तियों को सावधान तथा सुरक्षित स्थान पर चले जाने की बात कही है तथा लोगों को सलाह दी है कि आवागमन के दौरान सावधानी बरतें साथ ही किसानों को भी सलाह दी गई है कि वह पकी हुई फसल सब्जियों को काट कर सुरक्षित स्थानों पर रखने की व्यवस्था करें, किसानों को सलाह दी जाती थी वह पानी की निकासी की अपने खेतों में व्यवस्था कर ले ।
मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली तथा तेज बरसात की बात कही है तथा कहीं-कहीं बिजली गिरने से जानमाल की हानि संवेदनशील इलाकों में कही हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने की भी संभावना से इनकार नहीं किया है मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह के अनुसार गर्जन के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें गर्जन के समय जानवरों को बाहर ना बांधे, छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों तथा बस्तियों को सावधान तथा सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें