देहरादून -(weather alert): राज्य में अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज , पढ़िए मौसम पूर्वानुमान

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून सक्रिय है मौसम विभाग ने राज्य में अगले 4 दिन मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक जहां पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई है वहीं मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 22 अगस्त दिन सोमवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तथा मैदानी क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ हो सकती है।
जबकि 23 अगस्त मंगलवार को तेज बौछार के साथ पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तथा मैदानी क्षेत्र में कही कही हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है।
जबकि मौसम विभाग ने 24 अगस्त बुधवार का येलो अलर्ट जारी करते हुए बागेश्वर और देहरादून जनपदों में भारी बरसात की चेतावनी जारी करते हुए संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्य भूस्खलन चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़क राजमार्गों में अवरोध उत्पन्न होने की बात कही है तथा नदी नालों में जलस्तर का भी वृद्धि हो सकती है।
तो वही 25 अगस्त गुरुवार को भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में बरसात की संभावना जताई है।
तो वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बताया जा रहा है कि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ ही पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बौछार हो सकती है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें