देहरादून- weather alert: मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का यलो अलर्ट , जानिए अगले 5 दिन मौसम का हाल

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ से लेकर मैदान तक पिछले दो सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है। उत्तराखंड मौसम विभाग देहरादून द्वारा आज सुबह 10:00 बजे जारी रिपोर्ट के मुताबिक 12 ,13 और 14 जून को उत्तराखंड के पर्वतीय राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है।
जबकि 15 और 16 जून को प्रदेश भर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान के मुताबिक आज 12 जून को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी , रुद्रप्रयाग ,बागेश्वर , चमोली ,पिथौरागढ़ जनपदों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है अलर्ट के मुताबिक कहीं कहीं गरज चमक के साथ तीव्र बौछार पड़ने तथा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है।
वही 13 और 14 जून को राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली ,रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है इसके अलावा राज्य के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा कहीं-कहीं सतही झोंकदार हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विज्ञान के मुताबिक 15 और 16 जून को उत्तराखंड के सभी जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और भारी बारिश की संभावना के दृष्टिगत येलो अलर्ट जारी किया गया है। तथा साथ ही 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से विशेषकर मैदानी इलाकों में आंधी चलने की संभावना भी जताई गई है
।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें