देहरादून: राज्य में ब्लैक फंगस का आंकड़ा पहुंचा 457, पढ़िए ताजा हेल्थ बुलेटिन
राज्य में ब्लैक फंगस के अब तक 457 मामले आए सामने ,81 मरीजों की मौत, 65 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर जहां तेजी से कम हो रहा है वही ब्लैक फंगस के मामलों में भी धीरे धीरे धीरे कमी आ रही है।
राज्य में आज ब्लैक फंगस के 06 नए मामले तथा 04 मरीजों की मौत हुई। जबकि 01 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।
सोमवार की शाम 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के अब तक 457 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 81 मरीजों की मौत हो चुकी है, वही 65 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के सबसे अधिक 294 मामले सामने आए जिनमें 53 की मौत हो चुकी है 29 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज में 23, मैक्स हॉस्पिटल में 15 , महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में 30 ,जौलीग्रांट में 45 , आरोग्यधाम हॉस्पिटल में दो , कृष्णा अस्पताल हल्द्वानी में तीन ,सुशीला तिवारी अस्पताल में 33 , सिटी अस्पताल में , तिवारी नर्सिंग होम में एक ,जिला अस्पताल उधम सिंह नगर में एक , ओएनजीसी हॉस्पिटल में एक , सिनर्जी हॉस्पिटल में 02 , उत्तरकाशी डिस्टिक हॉस्पिटल में 02 , मिलट्री हॉस्पिटल रुड़की में दो तथा मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून में एक मामले सामने आए है।
जबकि अब तक एम्स ऋषिकेश में 53, जॉली ग्रांट में 13 ,सुशीला तिवारी में एक , महंत इंद्रेश अस्पताल में 03 ,जिला अस्पताल उधम सिंह नगर में एक , सुशीला तिवारी में 05 , कृष्णा अस्पताल में एक, सिनर्जी हॉस्पिटल में एक तथा मैक्स हॉस्पिटल में एक , महंत इंद्रेश अस्पताल में 03 , मिलट्री हॉस्पिटल रुड़की में एक मरीज की मौत हो चुकी है।
इसके अलावा जौलीग्रांट से 07 तथा ऋषिकेश एम्स से 13 मरीज तथा मैक्स अस्पताल से 09 मरीज , दून मेडिकल कॉलेज में 05 एवं महंत इंद्रेश अस्पताल से 10 मरीज, डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल से 02 कृष्णा से एक मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

म्यूकोर माईकोसिस के प्रमुख लक्षण
बुखार, सिरदर्द, नाक बंद होना, नाक से गंदा पानी बहना, आंख में सूजन होना, आंखों में दर्द होना, आंख का मूवमेंट कम होना, आंख से कम दिखाई देना और रोगी की देखने की क्षमता का क्षीण होना इसके प्रमुख लक्षण हैं। यह बीमारी उन लोगों में अधिक देखी जा रही है जिन्हें डायबिटीज की समस्या है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें