Dehradun: SSP ने किए तीन निरीक्षक और पांच उपनिरीक्षकों के तबादले, देखें पूरी सूची

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने जिले में तीन निरीक्षक और पांच उप निरीक्षकों सहित कुल आठ पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिले के थाना-कोतवाली में तैनात निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के तबादले किए गए हैं।
पटेल नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा को ऋषिकेश कोतवाली की नई जिम्मेदारी सौंप गई है , वहीं प्रभारी चुनावी सेल हरिओम राज चौहान को पटेल नगर कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया को कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती के रूप में प्रभारी चुनाव सेल पुलिस कार्यालय की नई जिम्मेदारी दी गई हैं।
- निरीक्षक राजेंद्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश से प्रभारी चुनाव सेल पुलिस कार्यालय भेजा गया।
- निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया।
- निरीक्षक हरिओम राज चौहान को प्रभारी चुनाव सेल पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर बनाया गया।
- उपनिरीक्षक पीड़ी भट्ट को थानाध्यक्ष राजपुर से थानाध्यक्ष सेलाकुई बनाया गया।
- उपनिरीक्षक शैंकी कुमार को थानाध्यक्ष सेलाकुई से थानाध्यक्ष राजपुर भेजा गया।
- उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल एसओजी शाखा से थानाध्यक्ष कालसी भेजा गया।
- उपनिरीक्षक योगेश चंद्र को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी श्यामपुर अंतर्गत कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया।
- उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह को चौकी प्रभारी श्यामपुर से कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तीन निरीक्षक और 5 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया , साथ ही सभी को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल नवनियुक्ति स्थान के लिए रवाना होंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें