देहरादून: राज्य में आज कोरोना के इतने नए मामले , एक मरीज की मौत- पढ़िए हेल्थ बुलेटिन
देहरादून (corona update): उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है राज्य में आज 11 जनपदों में कोरोना संक्रमण के 288 नए मामले सामने आए हैं वहीं शुक्रवार को 308 मामले सामने आए थे। वही ऋषिकेश एम्स में भर्ती एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया।
राज्य में आज कोरोना के 288 नए मामले सामने आए है। वर्तमान में राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1553 पहुंच गई है।
शनिवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 288 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जबकि 225 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। दैनिक संक्रमण दर पर नजर डालें तो 16.44% पर पहुंच गई है।
जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में 146 ,हरिद्वार से 24, नैनीताल जिले में 45, उधमसिंह नगर से 19, पौडी से 11 ‘ टिहरी से 10 , चंपावत से 0 , पिथौरागढ़ से 03 , अल्मोड़ा 10, बागेश्वर से 01, चमोली से 03, रुद्रप्रयाग से 16 ,उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य में अब तक कुल 97628 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 92309 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3476 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 290 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 94.55 प्रतिशत है।
इसे भी पढ़ें–
देश में पिछले 24 घंटे में आए 20408 नए मामले , 34 लोगों की गई जान
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 20,408 नए मामले सामने आए। इससे पहले 29 जुलाई को 20,409 नए मामले सामने आए थे।
आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.33 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.5 फीसदी पर पहुंच चुकी है।
पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की जान गई है, जबकि पहले हुई 10 लोगों की मौत की जानकारी राज्य सरकारों द्वारा दी गई है। पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 20,958 बताई गई है। यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 5.05 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 87.5 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 4,04,399 जांच की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें