देहरादून: सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए शहीद जगेंद्र सिंह चौहान , अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब
देहरादून। पंचतत्व में विलीन हुए शहीद हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान। टिहरी का वीर सपूत शहीद हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान पंचतत्व में विलीन हो गए है। जगेंद्र का आज हरिद्वार के नमामि गंगे घाट स्थित मोक्ष धाम में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सेना ने वीर सपूत के सम्मान में 21 गोलियों की सलामी दी तो वहीं, इस दौरान पूरा मोक्ष धाम भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। शहीद बेटे को विदा करते समय पिता फफक-फफक कर रो पड़े। जवान की अंतिम विदाई में हर आंख नम नजर आई।

आपको बता दें कि जगेंद्र सिंह चौहान 2007 से देहरादून से सटे कान्हरवाला भानियावाला में निवास कर रहे थे। हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान आज 25 फरवरी को ही छुट्टी लेकर घर आने वाले थे। लेकिन इससे पूर्व ही ड्यूटी के दौरान हादसे में उनका निधन हो गया। उसके बाद मौसम खराबी के चलते बुधवार को उनका पार्थिव शरीर नहीं पहुंच सका। कल देर शाम उनका पार्थिव शरीर रुड़की एमएच पहुंचा। आज सुबह 25 फरवरी को ही उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा। जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए रखा गया।
इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को हरिद्वार के नमामि गंगे घाट स्थित मोक्ष धाम लाया गया। इसके पश्चात हरिद्वार गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया।
सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सियाचिन ग्लेशियर में लैंड स्लाइडिंग के दौरान चोटिल भानियावाला (डोईवाला), देहरादून निवासी हवलदार जगेन्द्र सिंह चौहान माँ भारती की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे, आज सांय उनके भानियावाला स्थित आवास पर पहुंचकर वीर शहीद को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर पारिवारिक जनों को इस अपूरणीय क्षति पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें