देहरादून- पुष्कर सिंह धामी ने सरकार बनाने का दावा किया पेश , इस दिन होगा शपथ ग्रहण समारोह
देहरादून। उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे राजभवन राज्यपाल से मिलने पहुंचे पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर दावा पेश किया सीएम पुष्कर सिंह धामी ने। राज्य के नए मुख्यमंत्री घोषित किये गए पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार की सांय राजभवन में राज्यपाल से भेंट कर सरकार बनाने का दावा पेश किया । राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने के लिये आमंत्रित किया है ।

- 23 मार्च को शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा आयोजित , मुख्यमंत्री के साथ साथ मंत्री भी लेंगे शपथ
आपको बता दें आज विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया है इससे पहले मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव लड़ा लेकिन वह खटीमा से चुनाव हार गए लेकिन पार्टी आलाकमान ने इन तमाम चीजों को दरकिनार करते हुए धामी को फिर से मौका दिया है।
इससे पूर्व राजनाथ सिंह ने प्रेस को बताया कि 47 के 47 विधायको ने विधानमंडल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मोहर लगाई। और बतौर पर्यवेक्षक मेने उनके नाम का एलान किया। राजनाथ सिंह ने कहा की धामी को पता है सरकार किस तरह चलानी चाहिए। मै उन्हें सीएम उत्तराखंड बनने पर बधाई देता हूं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें