Dehradun News: CBI ने सीपीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता को एक लाख की रिश्वत लेते दबोचा
देहरादून। राजधानी देहरादून से बड़ी खबर। सीबीआई ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को एक लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने अभियंता के घर की भी तलाशी ली। इस दौरान टीम ने 20 लाख रुपए से ज्यादा कैश बरामद किया है। रिश्वत लेने के आरोप में देहरादून स्थित केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के एक सहायक अभियंता को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई को देहरादून के सीमाद्वार में एक आवासीय कॉलोनी में निर्बाध निर्माण की अनुमति देने के लिए कथित तौर पर 5.5 लाख रुपये मांगे जाने को लेकर शिकायत मिली थी जिसके बाद उसने सीपीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता संदीप कुमार के खिलाफ कार्रवाई की।
एजेंसी ने शिकायत का सत्यापन किया और उस जगह जाल बिछाया जहां कथित रूप से रिश्वत के पैसे के लेन-देन की योजना बनाई गई थी।
उन्होंने बताया कि संकेत मिलने पर सीबीआई के दलों ने छापा मारकर कुमार को रिश्वत की आंशिक राशि के तौर पर एक लाख रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ लिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सीबीआई ने आरोपी के परिसरों पर छापा मारा और उसके आवासीय परिसरों से (लगभग) 20,49,500 रुपये नकद बरामद किए गए। कुछ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए।
सीबीआई आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें