Dehradun News: मसूरी कैंपटी रोड पर कार खाई में गिरी, दो महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल
देहरादून। मसूरी कैंपटी रोड जीरो पॉइंट के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। उसमें सवार पांच लोगों में से 2 महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से प्राइवेट कार सेें दोनों महिला और एक बच्चे को मसूरी के उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर डा. संतोष नेगी द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि कार संख्या एचआर 07 एफए 3012 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसमें सवार शिल्पा बिष्ट पुत्री सुरेश बिष्ट उम्र 25 निवासी मकान नंबर 14 गली नंबर 7 सूर्य अपार्टमेंट फरीदाबाद, श्रीमती संध्या पत्नी सागर निवासी सेक्टर 51 होशियारपुर नोएडा उम्र 30 वह वंश पुत्र सागर उम्र 3 वर्ष को गंभीर चोट आई है जिनको उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया था जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उनको देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया वहीं सागर पुत्र नरेश उम्र 30 वर्ष और कार चालक देवांश सकुशल है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
स्थानीय निवासी षंषाक अरोडा ने बताया कि मसूरी कैंपटी रोड जीरो पॉइंट चांद सिना होटल के पास सड़क किनारे पैराफिट ना होने के कारण हादसा पेश आया है। अगर सड़क किनारे पैराफिट होता तो कार खाई में ना गिरती। उन्होने बताया कि कई बार सडक किनारे पैराफिट ना होने के संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को शिकायत की गई है परंतु कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है और आज पैराफिट होता तो शायद घटना टल जाती। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग करी है कि पर्यटन सीजन में अत्यधिक वाहनों की आवाजाही है और राश्ट्रीय राजमार्ग 707 ए के कई जगहों पर पैराफिट नहीं है जिसका निर्माण जल्द किया जाना चाहिये।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें