देहरादून: मसूरी बस हादसा अपडेट , मृतकों और घायलों की सूची जारी , मुआवजे का ऐलान

Dehradun News: रविवार को मसूरी में उत्तराखंड परिवहन निगम की बस वाहन संख्या यूके07पीए- 4158 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को सिविल चिकित्सालय मसूरी, जिला चिकित्सालय कोरोनेशन तथा दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कुछ गंभीर घायलों को मैक्स चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिनका उपचार चल रहा है।
मसूरी में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सोनिका ने तत्काल कार्यवाही करते हुए राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए , साथ ही स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मैक्स चिकित्सालय तथा दून मेडिकल कॉलेज/ चिकित्सालय में पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और घायलो के बेहतर उपचार हेतु संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं मंत्री गणेश जोशी ने मैक्स चिकित्सालय एवं दून अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।
मसूरी चिकित्सालय में 32 मरीजों को उपचार हेतु लाया गया था जिनको एम्बुलेंस के माध्यम से दून चिकित्सालय और मैक्स चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में 25 घायलों का उपचार चल रहा है।
वहीं मैक्स चिकित्सालय में 11 मरीजों को उपचार हेतु चिकित्सालय लाया गया था, जिनमें 02 लोग महक पुत्री सुधाकर, मसूरी उम्र 15 वर्ष, सुधा पत्नी सुधाकर उम्र 40 वर्ष 12 केंप्टी मसूरी की मृत्यु हो गयी है तथा 9 लोगों का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि बस में चालक परिचालक सहित लगभग 38 लोग सवार थे।
जिलाधिकारी ने मैक्स अस्पताल में नगर मजिस्ट्रेट तथा दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में उप जिलाधिकारी सदर को तैनात किया गया है, ताकि उपचाररत मरीजों के उपचार तथा अन्य व्यवस्थाओं हेतु समन्वय किया जा सके। जिलाधिकारी मजिस्ट्रियल जांच कराने की बात कही। जिला आपदा परिचालन केंद्र घटना की सूचना प्राप्त होते ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा के निर्देशन में निरंतर रेस्क्यू टीम एवं चिकित्सालय से समन्वय करते हुए पल-पल की स्थिति की सूचना प्राप्त कर संबंधित को प्रेषित रहा है।
दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही मसूरी पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, जिला प्रशासन ने सफलतम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया , रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय निवासियों के सहयोग से सफलतम संचालित किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उप जिलाधिकारी नंदन कुमार, आइटीबीपी, पुलिस एवं एसडीआरएफ के अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कार्मिक एवं जवान, स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

मुआवजे का ऐलान
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मैक्स अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायल यात्रियों से उनका हालचाल पूछा इस दौरान मंत्री ने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा दुर्घटना के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे बस अनियंत्रित होकर 70 फीट गहरी खाई में जा गिरी हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई बस दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे क्या कारण है? इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं उत्तराखंड सरकार की ओर से दुर्घटना में घायलों को जो तत्काल मुआवजा राशि दी जाती है, वह राशि दी जा रही है साथ ही इस दुर्घटना में जिनकी जान गई है, उनके आश्रितों को सरकार की तरफ से 4-4 लाख रूपये के मुआवजा दिए जाएंगे।
गणेश जोशी ने कहा सरकार दुख की इस घड़ी में घायलों और उनके परिजनों के साथ खड़ी है. इस दुर्घटना में घायलों का बेहतर उपचार कराना सरकार की प्राथमिकता है उन्होंने कहा सीएम पुष्कर धामी लगातार घटना की अपडेट ले रहे है सरकार की तरफ से जो भी संभव मदद होगी, वह प्रभावितों को मुहैया कराई जाएगी।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें