देहरादून: कुट्टू आटा मामला , दोषी होलसेलर पर बड़ी कार्रवाई , अस्पतालों में मजिस्ट्रेट नियुक्त

जिले में कुट्टू का आटा खाने से बीमार, पड़ने की घटना,
दोषी होलसेलर रिटेलर पर संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज, स्टॉक सीज
डीएम की जनपदवासियों/नागरिकों से अपील एहतियात के तौर पर कुट्टू, सिंगाड़े का बाजार में मिलने वाले आटे का इस्तेमाल न करें,
बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों, जन की सेहत से खिलवाड़ करने वालो को बख्शा नही जाएगाः डीएम
यदि हो सके तो स्वयं कुट्टू साबुत कुट्टू, सिंगाड़ा पिसवाकर इस्तेमाल करेंः डीएम
यदि कहीं किसी विक्रेता के सामग्री में मिलावट की जा रही है डीएम ने अस्पतालों में नियुक्त किए मजिस्ट्रेट
देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, राजकीय जिला अस्पताल कोरोनेशन एवं महन्त इन्द्रेश अस्पताल में उपचारित किया जा रहा है। इन अस्पतालों में स्वास्थ्य उपचार हेतु भर्ती नागरिकों के बेहतर ईलाज, सुगम सुविधा एवं उपचार के दौरान उनका उनके परिजनों व अस्पताल प्रबन्धन के मध्य समन्वय इत्यादि हेतु मजिस्ट्रेट नियुक्त। इसकी जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम न0 112, जिला आपदा परिचालन केन्द्र 01352626066, सम्बन्धित एसडीएम एवं सीओ को सूचित करें।
डीएम ने अस्पतालों में नियुक्त किए मजिस्ट्रेट
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, राजकीय जिला अस्पताल कोरोनेशन एवं महन्त इन्द्रेश अस्पताल में उपचारित किया जा रहा है। इन अस्पतालों में स्वास्थ्य उपचार हेतु भर्ती नागरिकों के बेहतर ईलाज, सुगम सुविधा एवं उपचार के दौरान उनका उनके परिजनों व अस्पताल प्रबन्धन के मध्य समन्वय इत्यादि हेतु मजिस्ट्रेट नियुक्त
100 से अधिक लोग बीमार
उत्तराखंड के देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए ,इन लोगों को फूड प्वाइजनिंग के बाद देहरादून के कोरोनेशन, दून हॉस्पिटल और महंत इंद्रेश अस्पतालों में भर्ती कराया गया है ,इतने लोगों के एक साथ बीमार होने से पुलिस भी अलर्ट हो गई। पुलिस और प्रशासन की कई टीमें उन जगहों पर छापेमारी कर रही हैं, जहां से कुट्टू के आटे की सप्लाई हुई है।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी लोगों ने कल शाम यानी रविवार को पहली नवरात्रि पर कुट्टू के आटे के पकवान खाए थे ,इससे देर रात या फिर सुबह को उनकी तबीयत खराब हो गई, जिन्हें देहरादून के दो अलग-अलग सरकारी हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया था , हालांकि मरीजों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अलग-अलग जगहों से कुट्टू का आटा खरीदा था , इसी सूचना के आधार सभी टीमों को अलर्ट किया गया।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक जहां-जहां से भी कुट्टू का आटा खरीदा गया और सप्लाई हुई, वहां पर पुलिस व प्रशासन की टीमों ने छापेमारी की है ,पुलिस की जांच में करीब 22 जगह ऐसे मिली हैं, जहां से कुट्टू का आटा खरीदा गया था, उन जगहों को सील कर दिया गया ,इसके अलावा कुट्टू के आटे को जब्त कर दिया गया है ताकि आगे किसी की तबीयत खराब न हो सके।
इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मिलावट का यह कारोबार जहां भी हो रहा है, वहां पर छापेमारी कर आटे को जब्त किया जाए। इसे देखते हुए पुलिस टीम को सहारनपुर भेजा गया है, जो मौके पर पहुंच भी गई है। सहारनपुर में जहां-जहां से भी कुट्टू के आटे की सप्लाई हुई है, वहां पर कार्रवाई की जा रही है। सहारनपुर से जिला प्रशासन और पुलिस को भी जानकारी मुहैया करा दी गई है ,इसलिए जिस फैक्ट्री में में कुट्टू का आटा तैयार हुआ है, उस फैक्ट्री को सील करने की तैयारी की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें