देहरादून- जूनियर्स ने सीनियर्स को दी विदाई

- गुरु नानक कॉलेज आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, बी ऍफ़ आई टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के जूनियर्स ने दी सीनियर्स को विदाई।
- समारोह में विद्यार्थियों ने पेश किया रंगारंग प्रोग्राम।
देहरादून। गुरु नानक कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइसेज के जूनियर छात्रों ने कॉलेज परिसर में अपने सीनियर्स के लिए विदाई पार्टी की, छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए अपने सीनियर्स के लिए रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जिसमें संगीतमय, रैंप वॉक, पंजाबी और हिंदी गानों की प्रस्तुति विशेष रूप से मूट कोर्ट प्रतियोगिताएं आयोजित की गई व छात्रों के द्वारा दिए गए भाषण दिल को छूने वाले थे | इस दौरान छात्राओं ने सुंदर परिधान पहनकर रैंप पर कैटवॉक किया। रैम्प पर कैटवॉक देख सबने खूब हूटिंग की। छात्रों के मनोरंजन के लिए कई सवाल भी पूछे गए। सही जवाब देने पर उनको पुरस्कृत भी किया गया। पार्टी के दौरान छात्राओं ने जमकर मस्ती की और फिल्मी गीतों पर थिरके। इस बीच, डी.फार्मा के हिमांशु ने मिस्टर फेयरवेल और बीना ने मिस फेयरवेल वही बी.फार्मा के अकरम ने मिस्टर फेयरवेल और श्रेष्ठा ने मिस फेयरवेल का ख़िताब जीता।
बी ऍफ़ आई टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के चैयरमैन श्री जोगिन्दर सिंह अरोरा ने विद्यार्थियों के भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लग्न और पूर्ण समर्थन के द्वारा आप कोई भी मंजिल पा सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में जाए उसमें ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करें और आप आगे बढ़ेंगे तो कॉलेज का नाम भी रोशन होगा।
डायरेक्टर बी ऍफ़ आई टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स श्री अनिंदर सिंह अरोरा ने विद्यार्थियों से कहा यह कॉलेज आपके लिए हमेशा खुला है और हमारे शिक्षक भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर मार्गदर्शन करते रहेंगे।
रजिस्ट्रार श्री भूपेंदर सिंह अरोरा ने विद्यार्थियों से कहा कि इस संस्था में रहते हुए जो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं प्रयोगिक कायों के दौरान सीखा है उसे भविष्य में उपयोगी बनाने व समाज और भविष्य के लिए कल्याणकारी काम करने के लिए प्रोत्साहित किया और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
डिप्टी डायरेक्टर, बी ऍफ़ आई टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, डॉ मोहम्मद असलम सिद्दीकी ने विश्व मे अपनी पहचान बनाने के लिये फार्मासिस्ट के महत्व को बताया। छात्रों को शुभकामनाएं दीं एवं भविष्य में संस्था विद्यार्थियों के हितों के लिए सदैव प्रयासरत रहेगी।
श्री अमरजीत सिंह और डाॅ निधि चटर्जी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया, आयोजन के लिए विद्यार्थियों एवं फैकल्टी स्टाफ को बधाई दी|
डॉ विशाल जैसवाल, डॉ झुमा समंता, प्रो ज्योति सक्सेना ने विदार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन आशना कोहली की ओर से बड़े बखूबी ढंग से किया गया।
इस अवसर पर छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए डाॅ मोहित गुप्ता ने विद्यार्थियों के उत्साह और प्रबंध की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य ही चुनाैतियाें में अवसर ढूंढना है एवं बताया की विश्व में आज भारत को मददगार देश, दुनिया को फार्मेसी के रूप में देखा जा रहा है, विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम व अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में धैर्य, लगन व मेहनत के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
इस पूरे धमाल में छात्रों के चहरे पर ख़ुशी तो दिखी लेकिन विदाई का दर्द वो छुपा नहीं सके। विद्यार्थियों ने वादा किया कि वह एक-दूसरे को हमेशा याद रखेंगी। विद्यार्थियों ने कॉलेज में साथ बिताए अपने समय को एक दूसरे से साझा किया। विद्यार्थियों ने अपनी दोस्ती यादगार बनाने के लिए एक दूसरे के साथ सेल्फी भी खींची।
प्रतिभागियों ने समारोह के आयोजन के तरीक़े की सराहना की। इस बीच समारोह के संचालन सहायक प्रोफेसर आशना, कृति, यशिका, शिवाली, गुलफशान परवीन, राजीव, दाउदि, फ़ैज़ान, भजन सिंह आदि उपस्थित रहें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें