देहरादून: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा
देहरादून: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपा है. बीते कुछ दिनों से राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफा देने की खबरें चल रही थीं. 15 दिन पहले मीडिया से बातचीत करते हुए अपने 3 साल के कार्यकाल की उन्होंने जानकारी दी थी. सूत्रों की माने तो 2022 के विधानसभा चुनाव में बेबी रानी मौर्य का पार्टी आलाकमान करेगी उपयोग ऐसे में संवैधानिक पद से बेबी रानी मौर्य ने इस्तीफा देकर राजनीतिक हलकों में चल रही खबर को विराम लगाया।
सूत्रों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेबी रानी मौर्य उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हो सकती हैं. हालांकि, उत्तराखंड राज्य का राज्यपाल कौन होगा यह अभी तय नहीं किया गया है लेकिन चर्चाएं इस बात की है कि राजपाल बेबी रानी मौर्य आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश राजनीति मैं सक्रिय होना चाहती हैं जिसके चलते उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया है। यह अटकले लगाई जा रही है लेकिन इसमें कितनी सत्यता है यह भविष्य के गर्भ में है।
बेबी रानी मौर्य: इनका जन्म 15 अगस्त 1956 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ. बेबी रानी मौर्य 26 अगस्त 2018 से उत्तराखण्ड की सातवीं राज्यपाल के तौर पर कार्यरत थीं. 1990 के दशक की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी की सदस्य के तौर पर सक्रिय राजनीति में प्रवेश करने वाली मौर्य 1995 से 2000 तक आगरा की महापौर, तथा फिर 2002 से 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य भी रह चुकी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें