देहरादून – शासन ने इस पूर्व पीसीएस अधिकारी को सौंपी अहम जिम्मेदारी , आदेश जारी
देहरादून। शासन ने पूर्व पीसीएस अधिकारी हरवीर सिंह को एक बार फिर अहम जिम्मेदारी दी है पूर्व पीसीएस अधिकारी हरवीर सिंह को चीनी मिल बाजपुर में कार्यकारी प्रबंधक के तौर पर नियुक्ति दी गई है। उत्तराखंड में रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी हरवीर सिंह को लेकर अहम खबर सामने आई है दरअसल, जुलाई में रिटायर हो चुके हरवीर सिंह को एक बार फिर शासन ने चीनी मिल बाजपुर में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।
सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने इसको लेकर आदेश जारी करते हुए हरवीर सिंह को चीनी मिल बाजपुर में कार्यकारी प्रबंधक के तौर पर नियुक्ति से जुड़ा आदेश जारी किया है। रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी हरवीर सिंह इससे पहले बाजपुर चीनी मिल में ही तैनात थे लिहाजा, शासन ने कार्यहित का तर्क देते हुए उन्हें एक बार फिर अगले एक साल के लिए कार्यभार सौंप दिया है।
कार्यकारी प्रबंधक हरवीर सिंह के वित्तीय अधिकार कुमाऊं मंडल आयुक्त में निहित होंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें