देहरादून- शासन ने 14 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले ,देखें लिस्ट

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। शासन ने राज्य में कई आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। शासन ने 7 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों के विभागों में बड़ा फेरबदल करते हुए स्थानांतरण किया।
आईएस बृजेश कुमार संत को खाद्य आयुक्त बनाया। मेहरबान सिंह बिष्ट से खाद्य आयुक्त का पदभार किया गया वापस। राज्य सरकार ने 14 आईएएस व पीसीएस अफसरों के तबादले करते हुये राजधानी में अब एमडीडीए की कमान आईएएस अफसर बंशीधर तिवारी को सौंपी है। तिवारी से एमडी जीएमवीएन व निदेशक पंचायती राज का जिम्मा वापस लिया गया है। इनके कामकाज व जनता में इनकी बेहतर छवि को राज्य सरकार ने तव्जजो दी है।
मेहरबान सिंह बिष्ट से आयुक्त खाद्य का काम काज लेते हुये आईएएस बृजेश संत को खाद्य आयुक्त का कामकाज दिया गया है। आईएएस आनंद स्वरूप को निदेशक पंचायती राज की कमान सौंपी गई है। नंदन कुमार को संयुक्त मजिस्ट्रेट मसूरी बनाया गया है आशीष भटगांई को निदेशक मंडी परिषद रूद्रपुर का काम सौंपा गया है। निधि यादव को निदेशक समाज कल्याण बनाया गया है। विनोद गिरी गोस्वामी को एम़ी जीएमवीएन बनाया गया है। बीएल फिरमाल को निदेशक समाज कल्याण के पद से हटाय़ा गया है। अरूपेंद्र सिंह चौहान से अपर सचिव कार्मिक का कामकाज हटाया गया है। मोहन सिंह बर्निया सचिव एमडीडीए से सचिव रेरा का कामकाज हटाते हुये सुंदर लाल सेमवाल को सचिव रेरा का कामकाज सौंपा गया है।
देखें आदेश लिस्ट–



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें